उदित वाणी, जमशेदपुर : जुगसलाई के पंछी मोहल्ला निवासी नाजिया प्रवीन ने अपने जेठ और सास द्वारा प्रताड़ित किए जाने के मामले में मंगलवार को साकची महिला थाना और एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है। नाजिया ने एसएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
नाजिया का आरोप है कि पति के निधन के बाद से उनके जेठ सरताज गुल, उनकी पत्नी अंजुम बेगम और सास सुरइया बिबि लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं। नाजिया का कहना है कि उनके साथ मारपीट की जाती है और जान से मारने की धमकी दी जाती है। साथ ही, परिवार के लोग उन्हें घर से बेदखल कर संपत्ति में उनका हिस्सा हड़पना चाहते हैं।
पीड़िता ने यह भी बताया कि उनकी नाबालिग बेटी की स्कूल फीस और अन्य खर्चे भी रोक दिए गए हैं। आरोप है कि उनके जेठ ने उनके खिलाफ थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करवाया, जिससे पुलिस भी उनका सहयोग नहीं कर रही है। नाजिया ने पहले जुगसलाई थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
थक-हार कर अब नाजिया ने साकची महिला थाना और जमशेदपुर एसएसपी से न्याय की मांग की है। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस प्रशासन जल्द ही मामले में उचित कदम उठाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।