उदित वाणी, कोलाबीरा : आदित्यपुर थाना अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित इएसआइ डिस्पेंसरी से बाइक चोरी कर भाग रहा युवक को लोगों ने खदेड़कर गम्हरिया थाना अंतर्गत ऊषा मोड़ के पास पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी गम्हरिया थाना को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बाइक चोरी को बयां करते हुए चांडिल के रूदिया निवासी दुर्योधन गोप ने बताया कि वह अपना साला मुकेश प्रधान का बाइक लेकर डिस्पेंसरी गया था. बाहर निकलने पर देखा कि एक युवक उसकी बाइक को लेकर भागने लगा. कुछ दूर जाकर एक युवक ने बाइक दूसरा युवक को देकर उसकी बाइक लेकर भागने लगा. इसी दौरान उसे दुर्योधन गोप व उसके साथियों ने पीछाकर उषा मोड़ के पास पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।