उदित वाणी, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती निवासी 27 वर्षीय ननकू लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज वारदात के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता गुन्नू लाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. एफआईआर में मोहल्ले के ही तीन युवकों – लल्ला उर्फ कृष्णा, धुरी और लापक उर्फ दीपक – को नामजद आरोपी बनाया गया है.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार हैं और अपने-अपने घरों से गायब हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
गौरतलब है कि ननकू लाल का शव शुक्रवार देर रात तिर्की गार्डन के पीछे एक खेत में पड़ा मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि ननकू की हत्या उन्हीं तीन युवकों ने की है जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है, क्योंकि मृतक का इनसे पहले से विवाद चल रहा था. परिजनों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी आरोपियों ने ननकू के साथ मारपीट की थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही इलाके में मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है ताकि फरार आरोपियों का सुराग मिल सके.
घटनास्थल से ननकू का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसकी कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की रात आरोपी कहां मौजूद थे.
उलीडीह थाना प्रभारी का कहना है कि जांच में तेजी लाई गई है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।