उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों और समूह कंपनी के यूनियन नेताओं के लिए तीन दिवसीय यूनियन लीडरशिप कोर्स का समापन बुधवार को हुआ. यह कार्यक्रम टीएमटीसी पुणे में आयोजित किया गया.
तीन दिवसीय कोर्स में यूनियन नेताओं को प्रशिक्षण दिया गया. स्टील व्यवसाय की चुनौतीपूर्ण स्थिति में यूनियन की अहम भूमिका के बारे में बताया गया. टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों में रत्नेश चौबे और जुबिन पालिया ने सत्र लिया.
नंदा, पूर्व सीएचआरओ, टाटा केमिकल ने भविष्य के कार्यस्थल और यूनियन की भविष्य की भूमिका पर सत्र लिया. इसमें टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के अलावा टाटा स्टील टिनप्लेट के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, टाटा स्टील गम्हरिया के बीके डिंडा, टाटा स्टील कलिंगानगर के एमएल जामुदा, टाटा स्टील बियरिंग डिविजन के मुकेश कुमार, टाटा स्टील मेटालिक्स के पीके राउत और सेल्स एंड मार्केटिंग के अभिजीत दत्ता शामिल थे.
ये यूनियन पदाधिकारी इस प्रोग्राम में शिरकत करने के बाद 27 मार्च, गुरुवार को शहर लौटेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।