उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील को 14वें वार्षिक लीगल एरा अवार्ड्स में भारत की सबसे बेहतरीन इन-हाउस लीगल टीम के रूप में सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार 26 अप्रैल को दिल्ली के आईटीसी मौर्य में आयोजित एक समारोह में दिया गया.
सम्मान प्रदान करने वाले विशिष्ट अतिथि
यह पुरस्कार भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और भारतीय लॉ फर्म्स सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. ललित भसीन द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर टाटा स्टील के लीगल सर्विसेस विभाग के वरिष्ठ नेताओं ने पुरस्कार प्राप्त किया.
प्रतियोगिता में कुल 19 कंपनियों की भागीदारी
इस वर्ष की प्रतियोगिता में कुल 19 कंपनियां अंतिम दौर में पहुंची थीं, जिसमें टाटा स्टील ने भारत की सर्वश्रेष्ठ इन-हाउस लीगल टीम के रूप में विजेता के रूप में अपनी जगह बनाई. यह पुरस्कार टाटा स्टील के लीगल टीम की उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करता है.
टाटा स्टील की लीगल टीम की उत्कृष्टता
यह पुरस्कार टाटा स्टील की लीगल टीम की उत्कृष्ट कार्यकुशलता और उनके द्वारा किए गए कानूनी प्रयासों का परिणाम है. इस टीम ने विभिन्न कानूनी पहलुओं में बेहतरीन कार्य किया है, जिससे कंपनी की कानूनी प्रक्रिया और नीतियां सुदृढ़ हुई हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।