उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर ब्लड बैंक में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा रक्तदान में सहयोग करने वाले ब्लड बैंक के सभी कर्मियों ( पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक ) को सम्मानित किया गया. यूनियन द्वारा ब्लड बैंक के सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, डीजीएम, ईआर केशवमणी , डीजीएम सीएसआर एवं वेल्फेयर एलेन जोसेफ, जमशेदपुर ब्लड बैंक की चेयरमैन श्रीमती रूचि नरेंद्रन, सचिव नलिनी राममूर्ति, सह सचिव रॉबिन दुग्गल, महाप्रबंधक संजय चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.
सम्मान सह स्वागत कार्यक्रम में ब्लड बैंक द्वारा जहां यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, डीजीएम केशवमणी, एलन जोसेफ आदि का फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया, वहीं यूनियन की तरफ से रूचि नरेंद्रन, नलिनी राममूर्ति, रॉबिन दुग्गल, संजय चौधरी, ब्लड बैंक के डॉक्टरों, पारा मेडिकल स्टॉप, सहायकों समेत गार्ड तक को जीवन रक्षा के लिए जरूरी, रक्त की जरूरत को पूरा करने में सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह के हाथों तमाम लोगों को सम्मानित किया गया.
यूनियन ने रिकॉर्ड मतदान किया-महामंत्री
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि जमशेदपुर ब्लड बैंक का कार्य न सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि काबिले तारीफ भी है. जीवन के लिए रक्त की जरूरत को पूरा करने में रुचि नरेंद्रन मैम और उनकी पूरी टीम जिस लगन और सेवाभाव से टाटा साहब की सोच के अनुरूप काम कर रही है वह काबिले तारीफ है. मैं ब्लड बैंक की पूरी टीम के प्रति यूनियन की ओर आभार व्यक्त करता हूं. आप सबों ने विगत थर्ड मार्च को टाटा साहब के जन्म दिन पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा आयोजित महा रक्तदान शिविर में सहयोग देकर न सिर्फ उसे ऐतिहासिक बनाया बल्कि कीर्तिमान स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाई.
रक्तदान में औरों के लिए मिसाल है टाटा मोटर्स यूनियन-रूचि नरेन्द्रन
रूचि नरेंद्रन ने भी कहा कि टाटा मोटर्स कंपनी एवं यूनियन रक्तदान के क्षेत्र में जिस रूप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है, वह औरों के लिए सीख है. गौरतलब हो कि इतिहास में पहली बार किसी संस्था द्वारा जमशेदपुर ब्लड बैंक के कार्यों को महत्वपूर्ण मानते हुए 55 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एच एस सैनी ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।