उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के विभिन्न विभाग के 98 कर्मचारियों को इस बार मल्टी स्किल का लाभ मिला है. बुधवार को टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर ( एमटीसी ) में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी 98 कर्मचारियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए मल्टी स्किल का प्रमाणपत्र सह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, प्रबंधन की ओर से एच आर हेड प्रणव कुमार, जीएम (ईआर एवं सीएसआर) सौमिक रॉय, वरीय एचआर पदाधिकारी प्रभू जी, गोपाल मिश्रा तथा पुणे से ऑनलाइन मार्शल फर्नांडिस शामिल हुए.
कार्यक्रम में शामिल मल्टी स्किल प्राप्त मजदूरों ने यूनियन एवं प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुए सबों के प्रति आभार जताया. साथ ही साथ यूनियन कार्यालय में भी एक बैठक की गई, जिसमें अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह ने उन सभी कर्मचारियों को बधाई दी, जिन्हें मल्टी स्किल का लाभ मिला है. 3 फरवरी को होने वाली यूनियन की आमसभा की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक की गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।