
उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में बुधवार 28 मई को कम्पेन्सेटरी ऑफ रहेगा. यह ऑफ गत 27 अप्रैल के वर्किंग की एवज में दिया जाएगा. इस बारे में कंपनी प्रबंधन की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है. यही नहीं कंपनी ने अपने बिजनेस रिक्वायरमेंट की वजह से 31 मई और 2 जून को ब्लॉक क्लोजर लेने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से जारी अलग-अलग सर्कुलर में 31 मई और 2 जून के ब्लॉक क्लोजर की सूचना कर्मियों को दी गई है.
इन सर्कुलर के अनुसार इस दिन जरूरत पड़ने पर जिन कर्मियों को काम पर बुलाया जाएगा, उन्हें अलग से सूचित किया जाएगा. अगर वे काम पर नहीं आते हैं तो उन्हें उस दिन छुट्टी पर माना जाएगा. क्लोजर के दौरान का आधा वेतन कंपनी प्रबंधन और आधा कर्मचारी की छुट्टी से समायोजित किया जाएगा. क्लोजर के पहले और बाद में कर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी. इस तरह टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 28 मई के बाद 29-30 मई को काम होगा. 31 मई को क्लोजर, एक जून को संडे और फिर 2 जून को क्लोजर रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।