मुंबई: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही. प्रातः 9:39 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (सेंसेक्स) 368 अंकों की गिरावट के साथ 80,962 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) 98 अंकों की कमजोरी के साथ 24,568 पर कारोबार कर रहा था.
किन सेक्टरों पर पड़ा दबाव
प्रारंभिक कारोबार में आईटी, रियल्टी, फार्मा, ऊर्जा, प्राइवेट बैंक और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर लाल निशान में रहे. वहीं, ऑटो, मेटल और मीडिया सेक्टर में हल्की बढ़त देखने को मिली.
मिडकैप और स्मॉलकैप में रही खरीदारी
जहां लार्जकैप शेयरों में कमजोरी रही, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों ने रुचि दिखाई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 33 अंकों की तेजी के साथ 56,170 पर और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 50 अंकों की तेजी के साथ 17,197 पर पहुंचा.
बाजार की व्यापक दिशा सकारात्मक
एनएसई पर कुल 1,651 शेयर हरे निशान में थे, जबकि 734 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. इससे व्यापक बाजार में सकारात्मक रुझान बना हुआ है.
कौन रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस प्रमुख लाभ कमाने वाले शेयर रहे. दूसरी ओर, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, इटरनल (जोमैटो) और एक्सिस बैंक में गिरावट देखी गई.
विशेषज्ञ का विश्लेषण
चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया ने कहा, “यदि निफ्टी 24,700 के ऊपर टिकता है, तो यह 24,850 से 25,000 की ओर बढ़ सकता है. गिरावट की स्थिति में 24,500 और 24,350 स्तर अहम समर्थन बिंदु होंगे, जो निवेशकों के लिए प्रवेश का अवसर दे सकते हैं.”
वैश्विक बाजारों का प्रभाव
अधिकांश एशियाई बाजारों में गिरावट रही. टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक और सियोल में प्रमुख गिरावट दर्ज की गई. केवल जकार्ता का बाजार हरे निशान में रहा.
अमेरिकी बाजार का मिला-जुला प्रदर्शन
बुधवार को अमेरिकी बाजार मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ. डाओ जोंस 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ और नैस्डैक 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.
एफआईआई और डीआईआई की गतिविधियां
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 14 मई को 931 करोड़ रुपए की इक्विटी में निवेश किया. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 316 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।