मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को हल्की गिरावट के साथ कारोबार समाप्त किया. बीएसई सेंसेक्स 271.17 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 82,059.42 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 74.35 अंक या 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,945.45 के स्तर पर रहा.
किन सेक्टरों में दिखी मजबूती?
दिन के दौरान ऑटो और सरकारी बैंकिंग शेयरों में सकारात्मक रुझान देखने को मिला. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.42 प्रतिशत चढ़ा. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.48 प्रतिशत की मजबूती रही. साथ ही फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए.
कहाँ रही गिरावट?
इसके उलट, आईटी, एफएमसीजी, मीडिया, प्राइवेट बैंक और इंफ्रा सेक्टर में कमजोरी दर्ज की गई. मिडकैप और स्मॉलकैप में दिखा निवेशकों का भरोसा बड़ी कंपनियों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.08 प्रतिशत चढ़ा. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.51 प्रतिशत की तेजी रही. बीएसई पर 2,531 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 1,565 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 177 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कौन बने विजेता और कौन रहे हारे?
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स:
पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एचयूएल और टाटा स्टील.
टॉप लूजर्स:
जोमैटो, इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एचयूएल टेक, टाइटन और एक्सिस बैंक.
क्या निफ्टी फिर टूटेगा 25,000 का स्तर?
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक दे के अनुसार, “दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. मुनाफावसूली के कारण आईटी शेयरों में दबाव दिखा.” उन्होंने कहा, “पिछले दो सत्रों से निफ्टी 25,000 के ऊपर बंद हो रहा था, लेकिन आज यह इससे नीचे फिसल गया है. जब तक यह स्तर दोबारा पार नहीं होता, बाजार में कमजोरी बनी रह सकती है.”
सुबह कैसा था रुख?
प्रारंभिक कारोबार में थोड़ी तेजी देखने को मिली थी. सुबह 9:32 बजे सेंसेक्स 3.88 अंक बढ़कर 82,326.71 और निफ्टी 14.70 अंक ऊपर 25,034.50 पर कारोबार कर रहा था.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।