उदितवाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जियाडा की प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित (भा.प्र.से.) से रांची स्थित कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उद्यमियों ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को हल करने की मांग रखी.
नए रेगुलेशन पर एसिया की विस्तृत तैयारी
उद्योग विभाग द्वारा जियाडा रेगुलेशन में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं, जिसके तहत एसिया से भी सुझाव मांगे गए थे. पिछले 15-20 दिनों से एसिया की टीम लगातार बैठकों के माध्यम से इन नए नियमों का अध्ययन कर रही थी. जियाडा ने एसिया को नए रेगुलेशन का ड्राफ्ट प्रदान किया था, जिसमें कई ऐसे नियम शामिल थे, जो उद्योगों के हित में नहीं थे.
एसिया की टीम ने इन नियमों का गहराई से विश्लेषण किया और आवश्यक संशोधन कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की. संशोधित सुझावों को जियाडा की प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित को सौंपा गया, जिन्होंने इन्हें गंभीरता से लिया और अधिकांश बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की.
बंगाल, ओडिशा और बिहार के नियमों से तुलना
एसिया ने अपने सुझाव तैयार करते समय केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों बंगाल, ओडिशा और बिहार की औद्योगिक नीतियों का भी तुलनात्मक अध्ययन किया. इस आधार पर उन्होंने ऐसे बदलाव सुझाए, जो उद्योगों के दीर्घकालिक विकास में सहायक साबित हो सकते हैं.
प्रेरणा दीक्षित ने एसिया की टीम के साथ दो घंटे से अधिक चर्चा की और आश्वासन दिया कि नए रेगुलेशन में इन सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी.
होल्डिंग टैक्स पर एसिया की आपत्ति
मुलाकात के दौरान नगर निगम द्वारा वसूले जा रहे होल्डिंग टैक्स के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा हुई. एसिया ने स्पष्ट किया कि नगर निगम बार-बार यह दावा कर रहा है कि माननीय उच्च न्यायालय ने औद्योगिक क्षेत्र के विरुद्ध निर्णय दिया है, जबकि वास्तविकता इससे भिन्न है.
उच्च न्यायालय के निर्णय में औद्योगिक क्षेत्र के विरुद्ध कोई स्पष्ट आदेश नहीं दिया गया था, लेकिन नगर निगम इसे गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहा है. एसिया ने इस संदर्भ में जियाडा एमडी को विस्तृत जानकारी दी और उद्योगों को राहत देने की मांग की.
प्रतिनिधि मंडल में ये सदस्य रहे शामिल
इस बैठक में एसिया के उपाध्यक्ष संतोख सिंह, महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, सचिव अशोक गुप्ता और कार्यकारिणी सदस्य सुमित मेहता शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।