उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा स्टील के ब्लास्ट फर्नेस जेडीसी का विवाद थमता नजर आ रहा है. सभी ब्लास्ट फर्नेस को मिलाकर ब्लास्ट फर्नेस के नाम से एक जेडीसी गठन करने को लेकर कमेटी मेंबरों में काफी नाराजगी थी. सोमवार को यूनियन के टॉप थ्री, एरिया इंचार्ज के साथ नाराज कमेटी मेंबरों के साथ प्रबंधन ने बैठक की. बैठक में एक जेडीसी बनाने पर हो रही कठिनाइयों पर चर्चा हुई. प्रबंधन ने बैठक में सदस्यों से कहा कि सभी कमेटी मेंबरों को साथ लेकर काम किया जाएगा.
छोटी-छोटी समस्याओं को विभागीय स्तर पर ही हल किया जाएगा. सभी उप समितियों का संचालन कर जेडीसी को मजबूत किया जाएगा. प्रबंधन ने स्पोर्ट्स इवेंट शुरु करने को कहा. विवाद की वजह से टीम नहीं बन पाने के कारण इंटर जेडीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्लास्ट फर्नेस की टीम शिरकत नहीं कर पायी थी. अब सभी इवेंट शुरु करने पर सहमति बनी. बैठक में तय किया गया कि प्रजेंटेशन के समय में कटौती कर सदस्यों के समस्याओं पर अधिक ध्यान देने की जरुरत है ताकि उसे हल किया जा सके. मिनट ऑफ मीटिंग को डिजिटलाइज करने की बात कही गयी.
इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में चीफ ऑफ ब्लास्ट फर्नेस पद्मपाल, एचबीएफ के चीफ शंभूनाथ, बसंत सिंह समेत सभी ब्लास्ट फर्नेस के चीफ, यूनियन से टॉप थ्री में संजीव चौधरी, सतीश सिंह, शैलेश सिंह, कोषाध्यक्ष आमोद दूबे, उपाध्यक्ष संजीव तिवारी समेत सभी कमेटी मेंबर शामिल थे. बैठक सुबह 11 बजे से करीब 12.30 बजे दिन तक चली.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।