उदित वाणी, जमशेदपुर: अदाणी पोर्टफोलियो की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी एसीसी, अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से कटनी के पास खरखरी में खेती के तौर-तरीकों को बदल रही है. भूजल स्तर में गिरावट और अप्रत्याशित बारिश के कारण स्थानीय किसानों के सामने चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. इस पहल ने उन्नत स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली शुरू की है, जिससे पानी की दक्षता सुनिश्चित हुई है, बिजली की खपत कम हुई है और कृषि उपज में सुधार हुआ है.
रामजी पटेल जैसे किसानों के लिए, पारंपरिक बाढ़ सिंचाई से आधुनिक स्प्रिंकलर प्रणाली में बदलाव जीवन बदलने वाला रहा है. एएफ-डब्ल्यूसीआई परियोजना के माध्यम से पंजीकृत होकर, उन्होंने 27,457 रुपये की स्प्रिंकलर प्रणाली हासिल की, जिसमें से 13,728 रुपये सरकार और परियोजना सब्सिडी के माध्यम से कवर किए गए, जिससे उनका वित्तीय बोझ काफी कम हो गया. नई प्रणाली ने सिंचाई के समय को 8-9 घंटे से घटाकर सिर्फ 4 घंटे कर दिया है, जिससे पानी की बचत हुई है और बिजली का खर्च कम हुआ है.
न केवल सुविधा मिली है बल्कि आगे बढ़ने का एक स्थायी तरीका भी मिला है. पटेल की सफलता ने उनके गांव के कई लोगों को इस कुशल सिंचाई पद्धति को अपनाने के लिए प्रेरित किया है, जो टिकाऊ खेती की ओर बदलाव का संकेत है. एसीसी और अदाणी फाउंडेशन ऐसी पहलों के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को नवीन समाधानों के साथ सशक्त बनाना जारी रखते हैं तथा सतत विकास और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।