उदित वाणी, आदित्यपुर: आँशिक और बधित जलापूर्ति की समस्या को लेकर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के आम लोग विगत चार माह से खासे परेशान हैं. परन्तु तत्काल समस्या के निदान का उपया नहीं दिख रहा है. स्थानीय लोग इसके लिए मेसर्स जिन्दल की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये को जिम्मेवार मान रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मेसर्स जिन्दल के द्वारा आदित्यपुर क्षेत्र में रख-रखाव और जलापूर्ति का काम किया जाता है. आँशिक और बाधित जलापूर्ति की समस्या से नाराज वॉर्ड संख्या-19 क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश से मुलाकात की तथा उन्हें माँग पत्र सौंपा. माँग पत्र में मेसर्स जिन्दल के उपर आँशिक और बाधित जलापूर्ति करने के साथ-साथ बेसमय जलापूर्ति करने का भी आरोप लगाया, जिसके कारण अधिकाँश आम लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.
24 से शुरु होगा क्षतिग्रस्त राईजिंग पाईप लाईन को दुरुस्त करने का काम
प्रशासक ने बताया कि आरआईटी मोड़, आदित्यपुर (शर्मा बस्ती रेलवे लाईन के पास) में क्षतिग्रस्त मेन राईजिंग पाईप को दुरुस्त करने का काम 24 नवंबर से शुरु होगा तथा इसे अगले तीन दिनों के अन्दर पूर्ण कर लिया जायेगा. और उसके बाद सामान्य जलापूर्ति शुरु कर दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि उक्त स्थान पर क्षतिग्रस्त मेन राईजिंग पाईप से प्रतिदिन लाखों लीटर बर्बाद हो रहा है. परन्तु उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
पूर्व निर्धारित समय पर आम लोगों को मिलेगा पानीः प्रशासक
आम लोगों की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद नगर निगम के प्रशासक ने समस्या का निदान कराने की बात कही. और कहा कि इस हेतु संबंधित एजंेसी को आवश्यक निदेश दिया जा रहा है. और अलग-अलग क्षेत्र में पूर्व निर्धारित समय के अनुरुप जलापूर्ति सुूनिश्चित कराई जायेगी, ताकि आम लोगों को ससमय आवश्यकता के अनुरुप पानी मिल सके. इस अवसर पर प्रभाकर चौधरी, मनोज सिंह, अमोद कुमार, रणजीत सरकार, मिनटुन झा, सुशांत सरकार, अजय तिवारी, प्रकाश झा, अजय सिंह, विशाल कुमार (विक्की), मंटू यादव, नितेश झा, मंटू झा, पप्पू झा, अंकित सरकार आदि उपस्थित थे.
आज भी बाथित रही जलापूर्ति, परेशान हुए आम लोग
आदित्यपुर एवं आस-पास के क्षेत्रो में आज भी जलापूर्ति बाधित रही, जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ी. वहीं, जलापूर्ति बाधित रहने का बुरा प्रभाव आम लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।