उदितवाणी, चाईबासा: उड़ीसा के मयूरभंज जिले के रघुनाथ मुर्मू कॉलेज सरत में 14 और 15 दिसंबर को आयोजित तीसरी नेशनल हो राइटर्स कांफ्रेंस में पश्चिमी सिंहभूम के हो राइटर्स एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल हुए. यह कांफ्रेंस हो भाषा और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित की गई है.
पश्चिमी सिंहभूम के सदस्य हुए शामिल
कांफ्रेंस में पश्चिमी सिंहभूम के हो राइटर्स एसोसिएशन के संरक्षक देवेंद्र नाथ चांपिया, अध्यक्ष जवाहरलाल बांकिरा, संयुक्त सचिव दिलदार पूर्ति, जगन्नाथ हेस्सा, संगठन सचिव सिकंदर बुडीउली और रॉबिन आल्डा ने भाग लिया. इन सभी ने हो भाषा के लेखक और संस्कृतिकर्मी के तौर पर सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
विचार-विमर्श और प्रस्तुतियाँ
कॉन्फ्रेंस में हो भाषा के लेखक और संस्कृति के संरक्षक देश के विभिन्न हिस्सों से जुटे हैं. यहां हो भाषा और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर गहरे विचार-विमर्श के साथ-साथ लेख और कविताओं की प्रस्तुति भी की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।