उदित वाणी, चाईबासा : सिंहभूम योग एसोसिएशन चाईबासा के वर्तमान सचिव कन्हैया लाल अग्रवाल का चयन झारखंड स्टेट योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए किया गया है. उनका यह कार्यकाल 2025 से 2027 तक का होगा. उल्लेखनीय है कि कन्हैया लाल अग्रवाल एक समाजसेवी के रूप में हमेशा योगदान देते रहे हैं. चाहे जिले में योग का कोई कार्यक्रम हो या कोई अन्य सामाजिक कार्यक्रम. सभी में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
उन्होंने बताया कि अपने इस 2 वर्षों के कार्यकाल में उनका पूरा प्रयास होगा कि झारखंड के खिलाड़ी योग में न केवल झारखंड स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें. कन्हैया लाल अग्रवाल के इस चयन पर समाज के अनेक लोगों ने उन्हें बधाई और उनके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।