उदित वाणी, चाईबासा: गोइलकेरा के बारा पंचायत स्थित बुरूहुंडरू गांव में जिला प्रशासन द्वारा रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं को समझना और उनका समाधान तलाशना था. कार्यक्रम में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, चक्रधरपुर की एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, गोइलकेरा के बीडीओ और ग्रामीण उपस्थित थे.
ग्रामीणों से सीधी बातचीत
रात्रि चौपाल के दौरान, उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ महिला, पुरुष और युवाओं से स्थानीय मुद्दों पर गहन चर्चा की. ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के सामने रखीं और उपायुक्त ने उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया.
समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन
उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक सभी पदाधिकारी ग्रामीणों के साथ हैं और प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों को यह अधिकार दिया कि वे सक्षम अधिकारियों के पास अपनी समस्याएं रख सकते हैं, ताकि त्वरित समाधान मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।