उदित वाणी, चाईबासा : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस चौक पर मशाल जुलूस का आयोजन किया गया. पहलगांव में कायराना हमले में निर्दोष नागरिकों को आतंकवादियों के द्वारा उनके धर्म पूछ कर हत्या कर दी गई. उस घटना के विरोध में और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु मशाल जुलूस निकाला गया.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने मशाल जलाकर मौन श्रद्धांजलि दी और भारत माता की जयघोष किया. निर्दोष नागरिकों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देंने और आतंकवाद का अंत करके ही दम लेने का संकल्प लिया गया. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि देश के अंदर छिपे गद्दारों और सीमा पार बैठे आतंकी सरगनाओं को हम यह स्पष्ट संदेश देते हैं कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा. आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के बहाये गये लहू के हर कतरे का हिसाब लिया जाएगा. राष्ट्र की अखंडता से खेलने वालों को अब कठोरतम परिणाम भुगतने होंगे. यह सिर्फ मसाल नहीं, संकल्प की ज्वाला हैं.
यह श्रद्धांजलि नहीं, राष्ट्र रक्षा की हुंकार हैं. मशाल जुलूस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अनूप सुल्तानिया, प्रताप कटियार रामानुज शर्मा ,सन्नी पासवान , हेमंत केसरी, राकेश बबलू शर्मा, रविशंकर विश्वकर्मा ,नवीन गुप्ता , हर्ष रवानी ,मुकेश सिंह ,नितिन विश्वकर्मा, जय किशन यादव, राजेश खंडेलवाल राकेश पोद्दार, जय किशन बिरूली, मणिकांत पोद्दार, जगदीश निषाद, कुंज बिहारी खंडाईत, रोहित दास, राकेश पांडेय, दिलिप साव, रंजन प्रसाद, रूपा दास, शिव बजाज, जिला प्रवक्ता पप्पू ओझा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।