उदित वाणी, जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र से चोरी गयी बोलेरो और बाइक के साथ पुलिस टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सोनारी के न्यू दलमा व्यू कॉलोनी से 28 जून की रात बाइक की चोरी और एक जुलाई की रात न्यू नार्थ ले आउट सोनारी से बोलेरो की चोरी हुई थी. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम बनायी गयी थी. टीम की ओर से ही मामले का उद्भेदन शनिवार को कर दिया गया है. बाइक चोरी की घटना में पुलिस टीम ने सरायकेला-खरसावां जिले के न्यू हाउसिंग कॉलोनी का रहने वाला गौतम कुमार उर्फ विशाल सिंह और आदित्यपुर पीएचडी कॉलोनी का रहने वाला रोहित कुमार महतो उर्फ चंचल को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह से बोलेरो चोरी के मामले में पुलिस ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको न्यू ले आउट का रहने वाला सिद्धांत मित्रा उर्फ पियुष मित्रा को बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया है.
छापेमारी टीम में मुख्यालय डीएसपी कमल किशोर, सोनारी थाना प्रभारी अंजनी कुमार, एसआई सुखसागर सिंह, सुमित कुमार, पंकज कुमार, रामदास मुर्मू, विवेक माथुरी, एएसआइ मोहन प्रसाद, आरक्षी दीपक महतो के अलावा सशस्त्र बल शामिल थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।