उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन को धातु और खनन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सीईओ का अवार्ड मिला है. बिजनेस टूडे (बीटी) की ओर से शुक्रवार रात नई दिल्ली में आयोजित बीटी-माइंडरश कार्यक्रम में नरेन्द्रन को यह अवार्ड दिया गया. इस अवार्ड को लेने के बाद नरेन्द्रन ने कहा कि वे अगले पांच वर्षों में टाटा स्टील को विश्व स्तर पर सबसे सम्मानित और मूल्यवान स्टील कंपनी बनाने का लक्ष्य रखते हैं. उन्होंने यही भी बताया कि कोरोना महामारी में कंपनी कैसे बेहतर प्रदर्शन कर पाई.
बिजनेस टुडेज इंडियाज बेस्ट सीईओ अवार्ड वैसे बिजनेस लीडरों को दिया गया, जिन्होंने कोविड महामारी, सुस्त अर्थव्यवस्था और कम डिमांड के बावजूद कंपनी के परफॉर्मेंस को आगे रखा और इस कठिन समय का अधिकतम लाभ उठाया. अपने प्रदर्शन के मात्रात्मक और गुणात्मक पहलुओं के माध्यम से बिजनेस टुडे ने नॉलेज पार्टनर पीडब्ल्यूसी इंडिया के साथ मिलकर वैसे बिजनेस लीडरों को शॉर्टलिस्ट किया, जो अपने प्रदर्शन में शीर्ष पर हैं.
टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन से लेकर इंफोसिस के सीईओ और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख तक इस अवार्ड सेरेमनी में भाग लिए. स्टार्ट-अप की दुनिया पर चर्चा करने के लिए रितेश अग्रवाल, संस्थापक और समूह सीईओ, ओयो और बिपिन प्रीत सिंह, प्रबंध निदेशक, सह-संस्थापक और सीईओ, मोबिक्विक, अदित पालिचा, संस्थापक और सीईओ, Zepto, के. गणेश, सीरियल एंटरप्रेन्योर और पार्टनर – ग्रोथस्टोरी.
इन और राहुल गर्ग, सीईओ और संस्थापक, मोग्लिक्स ने “डीप फ्रीज – स्टार्ट-अप्स के लिए एक लंबी सर्दी?” विषय पर मंथन किए. यही नहीं सबसे दिलचस्प सत्रों में से एक ‘वुकैनॉमिक्स’ और प्रौद्योगिकी की शक्ति पर इन्फोसिस के सीईओ और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने अपना विचार रखा. इसमें बिजनेस के VUCA यानि Volatility (अस्थिरता), uncertainty (अनिश्चितता), complexity (जटिलता) and ambiguity (अस्पष्टता) पर चर्चा हुई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।