उदित वाणी कांड्रा: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया।
माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड, रांची एवं माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विजय कुमार के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर व्यवहार न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन सुबह 7:00 बजे से किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को योग के प्रति जागरूक बनाने के लिए तमाम न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय के कर्मचारी, नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता, संत कबीर सेवा संस्थान के योग गुरु ने योगा किया । सिविल कोर्ट में योग का कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ जो 8:00 बजे तक चला इस दौरान योगा शिक्षक श्री दिग्विजय भारत ने योग के विभिन्न मुद्राओं को लोगों को बताया।
स्वस्थ और खुशहाल बनने के लिए योग काफी असरदार है।
योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है जिसे सदियों से कई बीमारियों का उपचार करने के लिए किया जा रहा है। भारत के साथ ही आज पूरी दुनिया योग की ताकत को समझ गई है। योग हमारी संस्कृति और जड़ों से जुड़ा हुआ है। इसलिए स्वस्थ और खुशहाल बनने के लिए योग काफी असरदार होता है । उपरोक्त बातें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार ने कही।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमार क्रान्ति प्रसाद ने कहा कि इस बार योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ रखी गई है । यह थीम दुनिया पर कोरोना के असर को देखते हुए रखी गई। कोरोना के चलते लोगों को चिंता, अवसाद जैसी मनोवैज्ञानिक और मानसिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ा जो इस समय मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि इस बार सराईकेला ज़िला के सभी विधिक सहायता केंद्र में भी डालसा के पीएलभी,पैनल अधिवक्ताओं के द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत के साथ आज पूरी दुनिया योग की ताकत को मानती है और इसी कारण दुनियाभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद योग के फायदों के बारे में जागरुकता फैलाना और प्रेरित करना है। हेल्दी लाइफ के लिए योग करना बेहद जरूरी है। योग शरीर में ऊर्जा का संचार करता है प्राणायाम, आसन, योग मुद्राएं करने से शरीर में प्राण वायु का बेहतर संचार होता है। स्वस्थ रहने के लिए योग करना बेहद जरूरी है । इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री राजकमल मिश्रा,जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमित शेखर, श्री कंकण पट्टादार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमति मंजू कुमारी, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकार सुश्री कवितांजली टोप्पो, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री सुशील पिंगुआ, प्रभारी न्यायाधीश श्री अमित आकाश सिन्हा समेत तमाम, कर्मचारी उपस्थित थे ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।