देश भर में कार्यक्रम, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में कई बातों का उल्लेख
उदित वाणी, नई दिल्ली/ जमशेदपुर: देश में हाल के दिनों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और तब्लीगी जमात जैसे संगठनों पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल ने गुरुवार को झारखंड समेत पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किया. इस क्रम में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित कर हिंसा से जुड़ी कई बातों का उल्लेख करते हुए प्रभावी कार्रवाई की गुहार भी लगाई गई.
बजरंग दल ने कहा है कि जिन स्थानों पर हिंदू समुदाय अल्पसंख्यक हो गया है, वहां उसकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध करने की आवश्यकता है. बजरंग दल के देशव्यापी धरने के बाद राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में गत 3 और 10 जून को कई शहरों में निकली उन्मादी भीड़ और हमलावरों की पहचान कर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग करते हुए शुक्रवार 17 जून को खास तौर पर निगरानी रखने के साथ ही उन्मादी भीड़ को भड़काने वाले लोगों की पहचान कर उन पर भी रासुका लगाने की मांग की है.
इसके साथ ही बजरंग दल ने राष्ट्रपति से जहरीले भाषण देने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बजरंग दल ने कह है कि जिन सनातनी लोगों को धमकियां दी जा रही हैं, उन्हें तत्काल सुरक्षा देने, धमकियां देने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने, जिन संस्थाओं या केंद्रों से उन्मादी भीड़ निकलती है, उनकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए से कराने की भी मांग की है.
उधर, जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी में बजरंग दल के धरने को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार ने कहा कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के मुकदमों में जब तक न्यायालय यह घोषणा नहीं करता कि उन्होंने कोई अपराध किया है, तब तक उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता.
उन्होंने कहा कि वे 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने जैसे बयान देने वालों से भी कहना चाहते हैं कि यह 2022 का भारत है. आज की सरकार देश में कानून का शासन कायम रखने में समर्थ है. हिंदू समाज भी आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए गुंडागर्दी से निपटना भली-भांति जानता है.
इस अवसर पर विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने हरियाणा के रोहतक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जेहादी तत्व हिंसा के नंगे नाच से बाज आएं. हिंदुओं के विरुद्ध हिंसा और अत्याचारों पर अब पूर्ण विराम लगाना ही होगा.
वहीं बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने कहा कि हिंसक और आतंकी लोगों व संगठनों की चुनौतियों को बजरंग दल ने हमेशा से स्वीकार किया है. यदि हिंदू समाज पर हमले नहीं रुके, तो बजरंगी अच्छी तरह जानते हैं कि उनसे कैसे निपटा जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।