उदित वाणी, रांची: राज्य में 15 लाख से अधिक नए लाभुकों को पेंशन दी जायेगी और प्रत्येक सुयोग्य व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ देने का मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर सर्वजन पेंशन योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से आच्छादित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आठ जून से बिशेष अभियान शुरू किया गया है.
राज्य सरकार के अनुमान के मुताबिक मतदाता सूची में अंकित उम्र के आधार पर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या एवं वृद्धा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभुकों की जिलावार संख्या की समीक्षा करने पर 15 लाख 3 हजार 486 लोग अबतक सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित नहीं पाये गये हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम जिले के 154414, सरायकेला-खरसवां के 36521 व पश्चिम सिंहभूम जिले के 65408 व्यक्ति अबतक सर्वजन पेंशन योजना से वंचित हैं.
कोल्हान के इन जिलों के अलावा बोकारो के 12527, चतरा के 20093, देवघर के 46868, धनबाद के 142045, दुमका के 37034, गढ़वा के 5660, गिरिडीह के 11666, गोड्डा के 55496, गुमला के 48628, हजारीबाग के 106363, जामताड़ा के 9776, खूंटी के 30689, कोडरमा के 24640, लातेहार के 24858, लोहरदगा के 7653, पलामू के 46610, रामगढ़ के 44476, रांची के 230098, साहेबगंज के 56274 व सिमडेगा के 32881 व्यक्ति पेंशन योजना से वंचित हैं.
सीएम के निर्देश पर शुरू किया गया बिशेष अभियान
मुख्यमंत्री के आदेश पर विशेष अभियान शुरू करके इन सुयोग्य व्यक्तियों को चिह्नित करने व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों में अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र के स्तर पर दल गठित करके जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है.
इस दल के सदस्यों को मतदाता सूची एवं विभिन्न योजनाओं के लिए लाभुकों की पात्रता से संबंधित विवरणी व पर्याप्त संख्या में प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा गया है तथा बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के दल को घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ से वंचित योग्य लाभुकों का विवरण अंकित कर आवश्यक कागजात प्राप्त करते हुए भौतिक सत्यापन करने को कहा गया है.
किसी योग्य लाभुक के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं होने पर लाभुक से आवेदन प्राप्त करके विशेष अभियान के रूप में संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।