उदित वाणी, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुटु पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार देर शाम बकरी चोरी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों की बेरहमी से लाठी और रॉड से पिटाई कर दी. घायल युवकों की पहचान सन्नी यादव (निवासी कीताडीह मानस मंदिर) और चंदन मिश्रा (निवासी हरहरगुटु) के रूप में की गई है.
घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस समय रहते मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए खासमहल सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सन्नी यादव की हालत को गंभीर बताया है.
कहासुनी के बाद शुरू हुआ पीछा
घटना के संबंध में घायल चंदन मिश्रा ने बताया कि वह अपने दोस्त सन्नी यादव के साथ टेंपो में सवार होकर महुलडीह पैसेंजर छोड़ने गया था. वापसी में दोनों एक दुकान के पास सिगरेट पीने के लिए रुके, तभी टेंपो खड़ा करने को लेकर एक युवक से कहासुनी हो गई. मामला तूल पकड़ने से पहले ही दोनों वहां से निकल गए.
लेकिन कुछ ही देर बाद 8 से 10 गाड़ियों में सवार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. डर के कारण दोनों ने टेंपो तेज भगाया, लेकिन हरहरगुटु पेट्रोल पंप के पास एक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
बकरी चोरी का आरोप लगाकर हमला
चंदन मिश्रा के अनुसार, पीछा कर रहे युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और बकरी चोरी का आरोप लगाकर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. उन्होंने बार-बार अपनी बेगुनाही की दुहाई दी, लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी और पिटाई जारी रखी.
पुलिस कर रही हमलावरों की पहचान
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए भीड़ से दोनों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल बागबेड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की पहचान कर रही है.
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।