नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवाजित सैकिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से जुड़े आगामी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम के हटने की खबरों का पूरी तरह खंडन किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के ACC टूर्नामेंट्स से हटने को लेकर किसी भी स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है और इससे जुड़ी खबरें पूरी तरह काल्पनिक हैं।
अफवाहों पर BCCI का सख्त जवाब
सोमवार को मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण BCCI जून में होने वाले विमेंस इमर्जिंग एशिया कप और सितंबर में आयोजित होने वाले मेन्स एशिया कप से भारतीय टीम को बाहर रखने पर विचार कर रहा है। लेकिन देवाजित सैकिया ने इन खबरों को पूरी तरह असत्य बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक BCCI ने ACC को ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है और न ही इस पर कोई फैसला लिया गया है।
BCCI का फोकस अभी IPL और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर
सैकिया ने बताया कि इस समय बोर्ड का पूरा ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और बाद में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर है। ACC से जुड़े मामलों पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है।
आगामी एशिया कप और भारत की भूमिका
टी20 फॉर्मेट में सितंबर 2025 में भारत में होने वाले पुरुष एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और ओमान भी हिस्सा लेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में एशिया कप की चैंपियन है।
पिछली घटनाओं का संदर्भ
साल 2023 में हुए 50 ओवर के एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। उस बार BCCI ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया था, जिसके कारण टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हुआ था और भारतीय टीम ने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। इसी तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत ने अपने मैच दुबई में खेले थे।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया की हलचल
भारत के ACC आयोजनों से हटने की अफवाहें फैलने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली और जेडी(यू) नेता के.सी. त्यागी सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने ऐसे किसी भी आयोजन से हटने का समर्थन किया जिसमें पाकिस्तान की टीम शामिल हो।
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।