उदित वाणी, नई दिल्ली: पांच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर से आरंभ हो रही है. हालांकि इस बार यात्रा पहले की तुलना में अधिक खर्चीली होगी. चीन ने यात्रा शुल्क में 17 से 20 हजार रुपये की वृद्धि कर दी है. यह यात्रा दो प्रमुख मार्गों — उत्तराखंड के लिपुलेख और सिक्किम के नाथू ला — से की जाती है.
लिपुलेख मार्ग से यात्रा: 1.84 लाख रुपये का अनुमानित खर्च
उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से कैलाश मानसरोवर यात्रा करने पर इस बार लगभग 1.84 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसमें से अकेले चीन को 95 हजार रुपये शुल्क देना होगा. 2019 में इसी मार्ग से यात्रा पर 1.30 लाख रुपये का खर्च आता था और तब चीन की फीस 77 हजार रुपये थी.
नाथू ला मार्ग से यात्रा: कुल खर्च 2.84 लाख रुपये तक
सिक्किम के नाथू ला दर्रे से यात्रा करने वालों को चीन द्वारा प्रति यात्री 2.05 लाख रुपये शुल्क लिया जाएगा. कुल मिलाकर इस मार्ग से यात्रा पर 2.84 लाख रुपये का खर्च आएगा. दोनों मार्गों की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं को 17,000 से 25,000 रुपये अधिक चुकाने होंगे.
नाथू ला मार्ग पर तैयारियां तेज, दो जलवायु केंद्र बन रहे
सिक्किम सरकार ने यात्रा मार्ग पर आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं. राज्य के विधायक थिनले शेरिंग भूटिया ने जानकारी दी कि गंगटोक और नाथू ला के बीच दो जलवायु अनुकूलन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को उच्च हिमालयी परिस्थितियों के अनुरूप ढाला जा सके.
यात्रा की अवधि बढ़ी: पहले से अधिक दिन लगेंगे
लिपुलेख मार्ग से यात्रा करने में पहले 20 से 21 दिन लगते थे. इस बार यात्रा की कुल अवधि 23 दिन होगी, जिसमें यात्रियों को दिल्ली में 12 दिन ठहरना होगा और केवल 9 दिन तिब्बत में बिताने होंगे. वहीं नाथू ला मार्ग से यात्रा करने पर 25 दिन लगेंगे. पहले यह यात्रा 23 दिनों में पूरी हो जाती थी. इस बार यात्री 15 दिन भारत में और 10 दिन तिब्बत में रहेंगे.
यात्रा जून से अगस्त तक, 250 श्रद्धालुओं को मिलेगा अवसर
कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 की शुरुआत जून माह से होगी और यह अगस्त तक जारी रहेगी. इस वर्ष लगभग 250 यात्रियों को इस पवित्र स्थल के दर्शन का अवसर मिलेगा. यात्रियों का चयन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है.
पंजीकरण की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://kmy.gov.in पर किया जाता है. आमतौर पर आवेदन मार्च से अप्रैल तक लिए जाते हैं. इस वर्ष पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 मई निर्धारित की गई थी. आवेदन के लिए पासपोर्ट और स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।