उदित वाणी, रांची : हॉन्गकॉन्ग में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. 3 मई तक यहां संक्रमण के 31 नए मामले सामने आ चुका है. इनमें से कई मरीजों की मौत भी हुई है. इसकी जानकारी एनआरएम झारखंड की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. वहीं बताया गया कि सिंगापुर में भी कोविड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यहां अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 11110 केस दर्ज किया गया था. जो मई के पहले सप्ताह में बढ़कर 14200 हो गया है. यानी मामलों में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
चीन में बीमारियों की जांच के दौरान कोविड वायरस पाए जाने के मामले दोगुने हो गए हैं. लोगों को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है. थाईलैंड में दो इलाकों में तेजी से कोविड के केस बढ़े हैं. जिसे क्लस्टर आउटब्रेक माना जा रहा है. हॉन्गकॉन्ग के संक्रामक रोग विशेषज्ञ अल्बर्ट अाउ के मुताबिक मरीजों में सांस की तकलीफ के साथ कोविड पॉजिटिव पाए जाने का प्रतिशत इस साल सबसे अधिक है. उन्होंने चेतावनी दी कि कोरोना एक बार फिर एशिया के अन्य देशों में भी फैल सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।