उदित वाणी, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड में एक व्यक्ति से एटीएम बदलकर 15 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. घटना को लेकर उलीडीह थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पीड़ित तापेश्वर राम ने पुलिस को बताया कि 11 मई की शाम करीब सात बजे वह डिमना रोड स्थित एसबीआई एटीएम पर नकदी निकालने गया था. वहां एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया. इसके बाद पीड़ित के खाते से 15 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई.
जब तापेश्वर राम को धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उसने उक्त व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया. इस पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।