उदित वाणी, रांची: स्वच्छ और हरित भारत की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में आज स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत विशेष स्वच्छता और पौधरोपण अभियान चलाया गया. इस अभियान का आयोजन सीएसआईआर–नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (सीएसआईआर-एनएमएल), जमशेदपुर द्वारा रेलवे प्रशासन के सहयोग से किया गया.
वैज्ञानिक नेतृत्व और प्रशासन की सक्रिय भागीदारी
इस पहल का नेतृत्व सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी, टाटानगर के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल, और एनएमएल की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सर्मिष्ठा सागर ने किया.इस अवसर पर डॉ. एस. शिवप्रसाद, डॉ. रघुवीर सिंह, जय शंकर शरण, डॉ. संजय अग्रवाल, उदय भास्कर राव, विप्लव विशाल, भोला आजाद, श्रीमती वाई. उषा समेत एनएमएल की समर्पित टीम और रेलवे कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
स्वच्छता के साथ हरियाली का संदेश
कार्यक्रम के दौरान स्टेशन परिसर की गहन सफाई की गई. इसके बाद एक प्रतीकात्मक पौधरोपण कार्यक्रम हुआ जिसमें एनएमएल निदेशक ने चार गमलेयुक्त पौधे क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपे — यह पर्यावरणीय स्थायित्व के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा. कार्यक्रम की विशेष झलक ‘सफाई मित्रों’ का सम्मान था, जो निरंतर स्टेशन की स्वच्छता में अपना योगदान दे रहे हैं.
व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा
सीएसआईआर-एनएमएल द्वारा 1 मई से 15 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं. इनमें स्वच्छता शपथ, परिसर की सफाई, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, क्विज़ और वक्तृत्व जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताएँ शामिल हैं, जिनका उद्देश्य सभी आयु वर्गों में जागरूकता और भागीदारी बढ़ाना है.
विज्ञान, नागरिक उत्तरदायित्व और जनसेवा का संगम
यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब वैज्ञानिक संस्थान, प्रशासन और नागरिक जिम्मेदारी एक साथ आते हैं, तो सामुदायिक बदलाव संभव होता है. यह पहल न केवल रेलवे स्टेशन को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास है, बल्कि भविष्य के लिए एक प्रेरक मॉडल भी प्रस्तुत करती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।