उदित वाणी, नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2025 की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जबकि 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी होने की संभावना है. इस वर्ष देशभर के 42 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
कहां और कैसे देखें परिणाम
12वीं के परिणाम अब cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और results.cbse.nic.in के साथ-साथ DigiLocker पर उपलब्ध हैं. परिणाम देखने के लिए छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल कोड, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि की जानकारी साथ रखें.
डिजीलॉकर से मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें
छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट डिजीलॉकर (DigiLocker) ऐप या वेबसाइट के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए पहले डिजीलॉकर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. एक बार खाता सक्रिय होने के बाद, ‘CBSE’ सेक्शन में जाकर रोल नंबर डालें और मार्कशीट डाउनलोड करें.
10वीं का परिणाम कुछ ही घंटों में
सूत्रों के अनुसार, कक्षा 10वीं का परिणाम आज देर शाम तक जारी किया जा सकता है. इसी संबंध में छात्र नियमित रूप से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर नजर बनाए रखें.
नया क्या है इस बार? सीबीएसई की ‘रिलेटिव ग्रेडिंग’ प्रणाली शुरू
शैक्षणिक सत्र 2024–25 से सीबीएसई ने पारंपरिक अंकों आधारित ग्रेडिंग प्रणाली को संशोधित करते हुए ‘रिलेटिव ग्रेडिंग’ लागू की है. इस नई प्रणाली में अब छात्रों को फिक्स स्कोर रेंज की बजाय उनकी विषयगत प्रदर्शन के सापेक्ष ग्रेड दिया जाएगा.
उदाहरण के तौर पर, पहले 91–100 अंक वालों को A1 ग्रेड मिलता था. लेकिन अब ग्रेड यह देख कर तय किया जाएगा कि बाकी छात्रों ने उस विषय में कैसा प्रदर्शन किया है. इससे प्रत्येक वर्ष और प्रत्येक विषय के अनुसार ग्रेडिंग कट-ऑफ बदल सकती है.
फर्जी वेबसाइटों से सावधान
बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे केवल सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइटों और डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें. फर्जी वेबसाइटों पर भरोसा न करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।