मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को इतिहास रच दिया. सेंसेक्स और निफ्टी में फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी तेजी दर्ज की गई. दोनों प्रमुख सूचकांकों में करीब 4 प्रतिशत की उछाल देखी गई. इस तेजी ने निवेशकों की संपत्ति में एक ही दिन में 16 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड वृद्धि कर दी.
शांति के संकेत बने तेजी का कारण
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति और रूस-यूक्रेन के बीच संभावित समझौते की खबरों ने वैश्विक बाज़ारों में सकारात्मकता घोली. इन घटनाक्रमों ने भू-राजनीतिक तनाव को कम किया और निवेशकों का विश्वास फिर से जगाया.
सेंसेक्स-निफ्टी ने दिया ‘बेस्ट सिंगल डे परफॉर्मेंस’
सेंसेक्स 2,975.43 अंकों की बढ़त के साथ 82,429.90 पर बंद हुआ.
निफ्टी 916.70 अंकों की छलांग के साथ 24,924.70 पर पहुंचा.
यह प्रतिशत के लिहाज़ से पिछले चार वर्षों में दूसरा सबसे बड़ा लाभ है. इससे पहले 1 फरवरी 2021 को दोनों सूचकांकों में 4.7 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई थी.
हर सेक्टर में हरियाली
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी और रियलिटी इंडेक्स में रही, जिनमें क्रमशः 6 प्रतिशत और 7 प्रतिशत की उछाल दर्ज हुई.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने 4.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बाज़ार को और बल दिया.
फार्मा इंडेक्स शुरुआती गिरावट के बाद 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.
कुल बाजार पूंजीकरण में ऐतिहासिक इजाफा
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 416.52 लाख करोड़ से बढ़कर 432.47 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया. यानी सिर्फ एक दिन में 16 लाख करोड़ रुपए का इजाफा.
विशेषज्ञों की राय: आगे भी उम्मीदें बरकरार
रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा के अनुसार, “आईटी, रियलिटी और मेटल सेक्टरों ने सबसे अधिक योगदान दिया. साथ ही, व्यापक बाज़ारों में भी मजबूती दिखी.” उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी रूप से यह तेजी बाज़ार में आगामी बुलिश ट्रेंड का संकेत देती है. निफ्टी ने 24,857 के स्विंग हाई को पार कर लिया है. विश्लेषकों का मानना है कि यह अब 25,200 की ओर अग्रसर हो सकता है. गिरावट की स्थिति में 24,400 से 24,600 के बीच मजबूत सपोर्ट देखा जा रहा है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।