उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना कर नवनिर्मित मुख्यमंत्री आवास की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी साथ मौजूद रहीं.
पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ पूजन
पूजन कार्यक्रम पूरी श्रद्धा और पारंपरिक विधि-विधान के अनुसार संपन्न हुआ. परिसर में मंत्रोच्चार और वैदिक विधियों के बीच मुख्यमंत्री दंपती ने ईंट स्थापित कर निर्माण की शुरुआत को औपचारिक रूप दी.
शासन की स्थिरता और गरिमा का प्रतीक बनेगा नया परिसर
नया मुख्यमंत्री आवास केवल निवास की संरचना न होकर एक प्रभावशाली और सुरक्षित प्रशासनिक स्थल के रूप में निर्मित किया जाएगा. इसके माध्यम से राज्य में सुदृढ़ और पारदर्शी शासन की कल्पना को मूर्त रूप देने की पहल मानी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।