150 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला रांची से गिरफ्तार
उदित वाणी, जमशेदपुर: बिरसानगर थाना पुलिस ने सिक्योरिटी कंपनी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले आनंद राव को गिरफ्तार किया है. आनंद राव पर आईआईएफएल सिक्योरिटी लिमिटेड के नाम से लोगों से ठगी करने का आरोप है. अब तक करीब 150 लोगों से 1.49 करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि आईआईएफएल के सिक्योरिटी मैनेजर रितेश प्रकाश ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर आनंद राव ठगी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस आनंद राव के पीछे लग गई थी. आनंद को रांची से गिरफ्तार किया गया है. आनंद द्वारा लोगों से अतिरिक्त ब्याज देने की बात कहकर रुपए लिए जाते थे जिसे वह अपने निजी काम के लिए इस्तेमाल करता था. इसमें उसकी पत्नी भी शामिल थी.
सिदगोड़ा में घर से फिल्म देखने निकला युवक लापता, परिजनों ने एसएसपी से मिलकर लगाई गुहार
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत 10 नंबर बस्ती निवासी रामदयाल ठाकुर का 23 वर्षीय पुत्र राजा ठाकुर रविवार दोपहर से लापता है. इस मामले में परिजनों ने सिदगोड़ा थाना को जानकारी दी. सोमवार को परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने अपने बच्चे को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई. राजा ठाकुर की मां बबिता देवी ने बताया कि राजा रविवार दोपहर बाइक लेकर बिष्टुपुर में दोस्तों के साथ फिल्म देखने की बात कहकर निकला था. काशीडीह में उसने अपनी बहन के घर पर बाइक खड़ी की और वहां से निकल गया. उन्होंने 4 बजे राजा को फोन किया पर फोन नहीं उठा. शाम 6 बजे फिर फोन किया तो किसी ने फोन उठाकर कहा कि राजा फोन को चार्ज में लगाकर गया है. इसके बाद फोन बंद हो गया. राजा बीबीए के फाइनल ईयर का छात्र है.
छिनतई का मोबाइल खरीदा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने छीने गये मोबाइल खरीदनेवाले दो युवकों आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी साजिद अली और अफरीद अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए मोबाइल को भी बरामद किया है. घटना सितंबर 2021 की है. सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के पास से बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला से पर्स की छिनतई की थी. पर्स में मोबाइल फोन भी था. घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. जांच के क्रम में पता चला कि छिनतई करनेवालों ने पहले अफरीद को मोबाइल बेचा. अफरीद ने कुछ दिन मोबाइल को इस्तेमाल कर उसे साजिद को बेच दिया था. हालांकि छिनतई करने के आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी ऑटो चालक कोर्ट में दोषी करार, 13 जून को अदालत सुनाएगी सजा
मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में सात वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी राम सिंहासन पासवान को कोर्ट ने दोषी पाया है. मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे 5 संजय कुमार उपाध्याय ने राम सिंहासन को दोषी करार दिया. अदालत 13 जून को सजा के बिंदु पर सुनवाई करेगी. घटना अक्टूबर 2018 की है. घटना के वक्त बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी ऑटो चालक राम सिंहासन पासवान ने उसे चॉकलेट दिलाने का लालच दिया और अपने घर ले गया जहां वह बच्ची के साथ गंदी हरकत करने लगा. इसी बीच पड़ोस की एक महिला ने उसे ऐसा करते देख लिया था. शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
गुलशन चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी इमरान को पुलिस ने भेजा जेल
मानगो थाना अंतर्गत दाईगुटू निवासी गुलशन कुमार चौधरी की हत्या के मुख्य आरोपी इमरान की पुलिस रिमांड अवधि सोमवार को पूरी हो गई. शनिवार को पुलिस ने उसे 48 घंटे की रिमांड पर लिया था. इस दौरान पूछताछ में उसने पुलिस के समक्ष कई राज खोले थे. उसने पुलिस के समक्ष गुलशन की हत्या करने की बात स्वीकारी थी. उसने कहा कि गुलशन ने उसका मोबाइल और रुपये चुरा लिये थे. इसी कारण उसने गुलशन की हत्या कर दी. बताते चलें कि 22 मई की रात को गुलशन कुमार चौधरी का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शमशाद, समीर अहमद, परवेज अंसारी, मोहम्मद साकिब और दानिश खान को गिरफ्तार किया था जबकि हत्या का मुख्य आरोपी इमरान फरार चल रहा था. 30 मई को इमरान ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
राहुल आत्महत्या मामल: प्रदीप चूड़ीवाला की तलाश में छापेमारी हुई तेज
राहुल आत्महत्या मामल: प्रदीप चूड़ीवाला की तलाश में छापेमारी हुई तेज
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।