मुंबई: भारत-पाक तनाव में कमी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य शक्ति के प्रदर्शन के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को शानदार तेजी के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,900 अंक से अधिक उछल गया. निवेशकों ने खासतौर पर पीएसयू बैंक, आईटी और ऑटो सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी दिखाई.
सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी छलांग
सुबह लगभग 9.34 बजे बीएसई सेंसेक्स 1,943 अंक या 2.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,398.42 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, एनएसई निफ्टी 598.8 अंक या 2.49 प्रतिशत बढ़कर 24,606.85 पर पहुंच गया.
बैंकिंग और मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.
निफ्टी बैंक 2.60% चढ़कर 54,991.20
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.74% बढ़कर 54,679.55
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 3.10% की बढ़त के साथ 16,584.60 पर पहुंचा.
स्थिर अर्थव्यवस्था बनी ताकत की बुनियाद
विश्लेषकों के अनुसार यह तेजी भारत की मजबूत और घरेलू रूप से स्थिर अर्थव्यवस्था को दर्शाती है, जो वैश्विक उथल-पुथल के बीच निवेशकों को सुरक्षित माहौल देती है. यह संकेत है कि हर संकट का अंत होता है और मजबूत नीति-निर्णय देश को उबरने की दिशा में ले जाते हैं.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा,
“भारत द्वारा व्यापार समझौतों पर लगातार काम करने से वैश्विक साझेदारियों को मजबूती मिलेगी. यह विदेशी पूंजी को आकर्षित करेगा और देश को एक स्थिर और प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य बनाएगा.”
वैश्विक संकेत भी सकारात्मक
पिछले सप्ताह अमेरिका और ब्रिटेन के बीच व्यापार समझौते और स्विट्जरलैंड में अमेरिका-चीन अधिकारियों की वार्ता से वैश्विक निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ. इससे यह संकेत मिला कि व्यापार में टैरिफ से संबंधित राहत संभव है.
घरेलू शेयरों में हलचल
सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एलएंडटी और एसबीआई जैसे शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे. वहीं, केवल सन फार्मा टॉप लूजर रहा.
विदेशी निवेशकों का व्यवहार बदला
9 मई को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने 3,798.71 करोड़ रुपए के शेयर बेचकर शुद्ध विक्रेता की भूमिका निभाई, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) ने 7,277.74 करोड़ रुपए का निवेश कर बाजार में भरोसा बनाए रखा.
एशियाई और अमेरिकी बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में चीन, हांगकांग और सोल में तेजी रही, जबकि जापान में गिरावट देखी गई.
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी हल्की गिरावट रही.
डाउ जोंस 0.29% गिरकर 41,249.38 पर बंद हुआ.
एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.07% की गिरावट के साथ 5,659.91 पर.
नैस्डैक 17,928.92 पर बंद हुआ.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।