उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल और उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने साप्ताहिक क्षेत्र भ्रमण के तहत आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्व-सहायता समूहों, किसानों, महिला उद्यमियों और शिल्पकारों से सीधा संवाद स्थापित किया. उनके कार्यों का अवलोकन कर उन्हें सशक्त बनाने हेतु मार्गदर्शन और प्रोत्साहन भी दिया.
स्थानीय हुनर को नई उड़ान देने की पहल
मुसाबनी प्रखंड मुख्यालय में हस्तकरघा केंद्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को देखा. उन्होंने उत्पादों की आय, विपणन प्रणाली और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की. उपायुक्त ने महिलाओं को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने और सरकारी सहयोग से जोड़ने का भरोसा दिलाया.
डोकरा शिल्प और कृषि क्लस्टर की समीक्षा
कुईलिसुता गांव में डोकरा शिल्प समिति, बांस कला और सॉस निर्माण इकाइयों का अवलोकन किया गया. परंपरागत कारीगरी को रोजगार में बदलने वाले शिल्पकारों से संवाद करते हुए उनकी चुनौतियों को समझा गया. इसी क्रम में पारूलिया और गोहला गांवों में फार्मिंग क्लस्टर का दौरा किया गया. स्थानीय किसानों के साथ चर्चा में अधिकारियों ने प्राकृतिक संसाधनों को आधार बनाकर कृषि को लाभकारी बनाने पर बल दिया. उन्हें नवाचारों को अपनाने और क्लस्टर आधारित खेती की दिशा में प्रेरित किया गया.
कुपोषण पर नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन
गोहला गांव (फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत) में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘मानसी’ कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया. यह कार्यक्रम मातृ-शिशु पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा पर केंद्रित है. अधिकारियों ने कुपोषण से मुक्त हुए बच्चों से मुलाकात की और सिकल सेल रोग के इलाज व परीक्षण की स्थिति की समीक्षा की.
स्वास्थ्यकर्मियों से फील्ड स्तर की चुनौतियों पर संवाद कर सेवा को और प्रभावी बनाने के सुझाव दिए गए.
योजनाओं की प्रभावी पहुंच का निर्देश
भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने सभी कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर लाभुक तक योजनाओं की जानकारी और लाभ समयबद्ध रूप से पहुँचे. उन्होंने जनसंवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन पर विशेष बल दिया.
समावेशी विकास की दिशा में प्रयास
इस दौरे का उद्देश्य केवल निरीक्षण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह स्थानीय समुदायों से जुड़ने और उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाने का प्रयास भी था. जिला प्रशासन की यह पहल आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी को उद्यमिता, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थायी एवं समावेशी विकास की राह पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
उपस्थित जनों की सहभागिता
इस अवसर पर बीडीओ अदिति गुप्ता, सीओ ऋषिकेश मरांडी सहित जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, किसान, शिल्पकार एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।