नई दिल्ली: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ानों को 15 मई तक अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. यह कदम मौजूदा सुरक्षा हालात और परिचालन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
नोटम के माध्यम से अधिसूचना, परिचालन मार्ग भी सीमित
नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के तहत जारी निर्देशों के अनुसार, यह बंदी 15 मई 2025 की सुबह 5:29 बजे तक प्रभावी रहेगी. इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई फ़्लाइट इनफॉर्मेशन रीजन (FIR) में 25 हवाई मार्गों को भी परिचालन कारणों से अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है. ये मार्ग ग्राउंड लेवल से असीमित ऊंचाई तक अनुपलब्ध रहेंगे.
प्रभावित हवाई अड्डों की सूची
इस निर्णय से जिन हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन रुकेगा, उनमें शामिल हैं:
आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपोरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलई.
एयरलाइनों ने दी सावधानी बरतने की सलाह
विमानन कंपनियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने फ्लाइट स्टेटस की जानकारी लें. एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें फिलहाल रद्द की जा रही हैं. एयर इंडिया ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए कंपनी के सोशल मीडिया और वेबसाइट पर निगरानी बनाए रखें.
यात्रियों के लिए सुरक्षा निर्देश
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें. चेक-इन काउंटर उड़ान से 75 मिनट पहले बंद हो जाते हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने भी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षा जांच में लगने वाले अतिरिक्त समय के लिए तैयार रहें और एयरलाइन व सुरक्षा कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।