उदित वाणी, जमशेदपुर : जुगसलाई आर पी पटेल स्कूल के पास रहने वाले गोपाल लोहार (26) ने गुरुवार देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त उसकी मां सुशांति लोहार काम पर गई हुई थी. रात करीब नौ बजे जब वह घर लौटी, तो बेटे को फंदे से लटका देख दंग रह गई. तुरंत ही उसने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर गोपाल को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में सुशांति लोहार के बयान पर जुगसलाई थाना में अस्वाभाविक मौत (यूडी केस) का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक गोपाल लोहार बेरोजगार था और पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था. उसकी मां सुशांति लोहार ही काम कर परिवार का भरण-पोषण करती थी. घटना के बाद मोहल्ले में शोक का माहौल है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।