उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा छात्रों को तकनीकी एवं व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 की शुरुआत की गई. इसका आयोजन जिले के 11 प्रखंडों के चयनित 25 सरकारी विद्यालयों से कक्षा 9 से 12 तक के 750 विद्यार्थियों के लिए किया गया.इससे पहले जनवरी में प्रोजेक्ट अन्वेषण की पहली कड़ी आयोजित की गई थी, जिसमें 15 विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. द्वितीय चरण में यह कार्यक्रम और अधिक व्यापक रूप में सामने आया.
शिक्षण भ्रमण का अनुभव : तकनीक, खेल और संस्कृति की त्रिवेणी
विद्यार्थियों ने अपने विद्यालयों से उत्साहपूर्वक प्रस्थान कर शहर के नौ प्रमुख संस्थानों का भ्रमण किया. इनमें JNTVTI, NTTF, TSTI (MCC), Russi Mody Centre of Excellence, Tata Zoological Park, JRD Tata Sports Complex, Tata Motors, Indo-Danish Tool Room (Adityapur) और NML-CSIR शामिल थे.इन संस्थानों में विद्यार्थियों को तकनीकी प्रशिक्षण, वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं, औद्योगिक प्रक्रिया, पर्यावरण संरक्षण, खेल अवसंरचना और स्थानीय इतिहास से प्रत्यक्ष परिचय प्राप्त हुआ.हर संस्थान में प्रतिनिधियों द्वारा परिचय सत्र और प्रस्तुति दी गई. बच्चों के परिवहन, सुरक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था की गई थी. प्रत्येक समूह के साथ दो शिक्षक प्रतिनियुक्त थे.
जिज्ञासाओं को मिला उत्तर, भविष्य को नई दिशा
छात्रों ने अपने मन में उठते सवालों को संस्थान प्रतिनिधियों से साझा किया और उन्हें संतोषजनक उत्तर भी प्राप्त हुए. यह अनुभव न केवल शैक्षणिक था बल्कि प्रेरणादायक भी.जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि यह शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों के भीतर कुछ नया करने की प्रेरणा जगाएगी. जब विद्यार्थी आधुनिक प्रयोगशालाओं और औद्योगिक परिसरों को नज़दीक से देखते हैं तो उनके अंदर नवाचार और सृजन की भावना विकसित होती है.
भविष्य के सक्षम नागरिकों की नींव
मित्तल ने यह भी जोड़ा कि इस प्रकार की पहलें विद्यार्थियों को किताबों से आगे ले जाकर उन्हें जीवन के वास्तविक पहलुओं से जोड़ती हैं. इससे वे आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं.यह यात्रा न केवल ज्ञानवर्धन का माध्यम बनी बल्कि यह भी प्रमाणित किया कि प्रशासनिक इच्छाशक्ति और रचनात्मक सोच मिलकर आने वाली पीढ़ी को सजग और सक्षम नागरिक बनाने का माध्यम बन सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।