उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के सम्मान में फाउंड्री डिविजन में बुधवार को स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान महामंत्री आरके सिंह, जीएम डॉ पदन, एल महापात्रा तथा यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद व महामंत्री आरके सिंह को शॉल, गुलदस्ता तथा स्मृत्ति चिन्ह के साथ पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम के दौरान फाउंड्री डिविजन के नव निर्वाचित कमेटी मेंबर नीरज झा को भी सम्मानित किया गया.
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह संयुक्त रूप से स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किए. महामंत्री ने कहा कि स्वागत से उत्साहवर्धन होता है. वहीं यूनियन भी अपने आपको मूल्यांकन करती है. उन्होंने मजदूरों के हित में लागू विभिन्न योजनाओं की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि शुरुआत में मैं फाउंड्री डिविजन में भी मजदूर भाईयों के साथ काम किया हूं. मैं आप सबों के बीच से ही चुनकर आया हूं तथा इस कुर्सी पर बैठा हूं. आप जो भी काम लेकर आएंगे, उसे प्रबंधन के साथ वार्ता कर निदान कराने की पूरी कोशिश करूंगा. कार्यक्रम का संचालन सैकत भट्टाचार्य ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।