उदित वाणी, जमशेदपुर : इंडियन रेलवेज़ के 16 मेंटेनेंस इंजीनियर्स बेसिक एंड एडवांस्ड हाइड्रोलिक टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग रेसिलिएंट इन्स्टीट्यूट ऑफ़ हाइड्रोलिक्स जमशेदपुर में ले रहे हैं. इस संस्थान में इंडस्ट्रियल मेंटेनेंस एक्ज़िक्यूटीव्स के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स एवं बरहवीं विज्ञान या आईटीआई पास विद्यार्थियों के लिए एक वर्ष का कोर्स उपलब्ध हैं. एक वर्ष का कोर्स पूरा करने पर व्यक्ति एक अच्छा हाइड्रोलिक टेक्निशियन बन सकता है. भारतीय इस्पात और मोटर वाहन उद्योगों ने हाल के वर्षों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है, जो बढ़ती मांग और तकनीकी प्रगति से प्रेरित है.
इस सफलता में योगदान देने वाला एक प्रमुख कारक हाइड्रोलिक प्रणालियों का व्यापक रूप से अपनाया जाना है. इन प्रणालियों ने उद्योगों के संचालन के तरीके में क्रांति ला दी है, जो बेजोड़ दक्षता, सटीकता और शक्ति प्रदान करते हैं. स्टील और ऑटोमोटिव उद्योगों में हाइड्रोलिक्स के लाभ निर्विवाद हैं. जैसे-जैसे भारत औद्योगिक विकास की ओर आगे बढ़ा रहा है, हाइड्रोलिक तकनीशियनों की मांग बढ़ती ही रहेगी. व्यक्तियों और संस्थानों के लिए हाइड्रोलिक प्रशिक्षण और शिक्षा में निवेश करने का समय आ गया है, ताकि भारत की औद्योगिक प्रगति को गति देने के लिए कुशल तकनीशियनों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।