उदित वाणी, जमशेदपुर : सोनारी पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए खूंटाडीह मस्जिद रोड निवासी मिथुन दीप को गिरफ्तार किया है. उस पर एक विधवा के साथ शादी का झांसा देकर 21 साल तक यौन शोषण करने और मारपीट कर जख्मी करने का गंभीर आरोप है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पीड़िता ने सोनारी थाना में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि जुलाई 2004 से लेकर 30 अप्रैल 2025 तक आरोपी मिथुन दीप लगातार उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब भी महिला ने शादी के लिए दबाव डाला, आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसे धमकाया.
महिला की शिकायत पर सोनारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिथुन दीप को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।