उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 3 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. इस माह का अधिपति शुक्र है. आप शुक्र व शनि के पूर्ण प्रभाव में आजीवन रहेंगे. आपका जीवन सामान्य स्तर का होगा. आप स्वाभिमानी गंभीर एवं महत्वकांक्षी होंगे. आपका मस्तिष्क सदैव गतिशील रहेगा. आप रुढि़वादी विचारों वाले स्वतंत्र प्रवृत्ति के व्यक्ति होंगे. आप जहाँ भी रहेंगे वहाँ का वातावरण अपने मनोनुकूल बनालेंगे. स्वयं की प्रगति देखकर आप में अहं की भावना जाग्रत होगी. आप अपने जीवन में आर्थिक पक्ष को ज्यादा महत्व देंगे. आप किसी भी कार्य के बारे में सूक्ष्मता से जानना चाहेंगे और उसे जल्दी ही सीखने और समझने में सक्षम होंगे. सामाजिक राजनैतिक गतिविधियों में आप अधिक रूचि लेंगे. संगीत एवं साहसिक कार्यों की ओर भी आपका झुकाव रहेगा. स्वार्थ की भावना आप में विशेष रूप से विद्यमान रहेगा. जीवन में सफलता के लिए आपको चाहिए कि नियमित रूप से देव अर्चना करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद एवं क्रीम रंग का प्रयोग अधिकतम करें. बृहस्तिवार के दिन भीगा हुआ चना, गुड़, केला गाय को खिलायें. सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें. सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
रघुबर दास (politician from Jharkhand, India)
03 मई, 1955
अरुणा ईरानी (Indian actress)
03 मई, 1952
- मन्त्र : ॐ बृं बृहस्पतये नम:
- व्रत : बृहस्पतिवार
- दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 3, 12, 21, 30
- अंक : 1, 7
- मास : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
- वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : पोखराज
- उपरत्न : गोल्डेन टोपाज
- जड़ी : बेल की जड़
- दिशा : ईशान
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—19 फरवरी से 20 मार्च, 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।