उदित वाणी, जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेडा शिव मंदिर लाइन में शुक्रवार शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. घायलों में मुकेश साह, पप्पू साह, उनकी मां रीता देवी और बहन बेबी साह शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया है.
घटना के संबंध में घायल मुकेश साह ने बताया कि उन्होंने नौ साल पहले प्रभुनाथ सिंह से विवादित जमीन खरीदी थी. वर्तमान में प्रभुनाथ सिंह रांची में रहते हैं. मुकेश साह के मुताबिक, जमीन का कुछ हिस्सा खाली था, जिस पर चेतन सिंह जबरन निर्माण कार्य करवा रहे थे. विरोध करने पर चेतन सिंह, उनके दोनों पुत्र, पत्नी और अन्य लोगों ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया. फिलहाल गोविंदपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।