नई दिल्ली: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के ज़रिए अप्रैल 2025 में कुल 17.89 अरब लेनदेन दर्ज किए गए. यह पिछले वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, मार्च की तुलना में यह आंकड़ा थोड़ा नीचे आया है. मार्च 2025 में 18.30 अरब ट्रांजैक्शन हुए थे.
लेनदेन राशि में भी सालाना वृद्धि
UPI ट्रांजैक्शन की वैल्यू अप्रैल में 23.95 लाख करोड़ रुपए रही. यह साल-दर-साल 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. हालांकि, मार्च की तुलना में इसमें गिरावट देखी गई, जब कुल राशि 24.77 लाख करोड़ रुपए थी.
दिन की संख्या ने डाली असर
विशेषज्ञों के मुताबिक, मार्च और अप्रैल के आंकड़ों में फर्क का कारण दोनों महीनों में दिनों की संख्या है. मार्च में 31 दिन थे जबकि अप्रैल में 30 दिन. इसी कारण औसतन प्रतिदिन होने वाले लेनदेन की संख्या में मामूली बदलाव देखा गया.
औसत प्रतिदिन लेनदेन
अप्रैल में रोज़ाना औसतन 59.6 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए जिनकी औसत वैल्यू 79,831 करोड़ रुपए रही.वहीं मार्च में औसत दैनिक ट्रांजैक्शन 59 करोड़ थे और प्रति दिन की औसत राशि 79,910 करोड़ रुपए रही थी.
IMPS में लेनदेन घटे, लेकिन राशि बढ़ी
इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के तहत अप्रैल में 44.9 करोड़ ट्रांजैक्शन दर्ज हुए. यह आंकड़ा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत कम है.हालांकि, कुल लेनदेन राशि बढ़कर 6.22 लाख करोड़ रुपए हो गई, जो 5 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्शाती है. दैनिक औसत की बात करें तो अप्रैल में IMPS के ज़रिए हर दिन औसतन 1.49 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए और कुल राशि 20,722 करोड़ रुपए प्रतिदिन रही.
AEPS में दिखा हल्का उभार
आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के माध्यम से अप्रैल में 9.5 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए. यह आंकड़ा 2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है. इनकी कुल वैल्यू 26,618 करोड़ रुपए रही, जिसमें 6 प्रतिशत का सालाना उछाल देखा गया. प्रति दिन के औसत आंकड़े के अनुसार, AEPS के जरिए अप्रैल में हर दिन 31.8 लाख ट्रांजैक्शन हुए और औसत लेनदेन राशि 887 करोड़ रुपए रही.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।