उदित वाणी, जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र के केन्दुआटांड़ गांव के समीप जंगल से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह छापेमारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी.
पुलिस अधीक्षक को मिले इनपुट के बाद नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित डंगाल जंगल में विशेष अभियान चलाया गया. इस ऑपरेशन का नेतृत्व इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान ने किया, जिसमें बिनोद सिंह, स्टेनली हेम्ब्रम समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
पुलिस उपाधीक्षक आनंद कुमार लागूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम देवव्रत सिंह, संजय दास और पप्पू मंडल हैं. इनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, एक आधार कार्ड और ₹59,000 नकद बरामद किए हैं.
ऐसे करते थे ठगी
यह गिरोह ‘EaseMyDeal’ नामक एक फर्जी ऐप के ज़रिए लोगों को ₹2,000 के कैशबैक का झांसा देता था. जैसे ही कोई पीड़ित उस कैशबैक ऑफर को ‘Accept’ करता, उसका पैसा सीधे आरोपियों के ऐप में ट्रांसफर हो जाता. बाद में आरोपी उस पैसे से गिफ्ट कार्ड खरीदते और उन्हें कमीशन पर बेच देते थे.
कई राज्यों में फैला नेटवर्क
इनकी साइबर ठगी की गतिविधियां बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पंजाब जैसे राज्यों में सक्रिय थीं. आरोपियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।