उदित वाणी, झारखंड: जिले में पशु तस्करी के खिलाफ एक अहम कार्रवाई में दलभंगा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 70 जोड़ी बैलों को बरामद किया है। हालांकि प्रशासन की ओर से बरामद मवेशियों की संख्या को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार, तस्कर पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगली रास्तों का इस्तेमाल कर लगातार मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाते थे। इन अवैध गतिविधियों की शिकायतें पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत को मिल रही थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया।
SIT ने त्वरित और योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए सियाडीह-तरम्बा क्षेत्र से बैलों को जब्त किया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि तस्कर इन मवेशियों को राड़गांव के रास्ते पश्चिम बंगाल में प्रवेश कराते थे।
फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। इस बड़ी कार्रवाई से जिले में चल रही पशु तस्करी की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगने की संभावना जताई जा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।