मुंबई: वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 409.4 अंक यानी 0.51% की तेजी के साथ 80,627.85 पर और निफ्टी 118.10 अंक यानी 0.49% चढ़कर 24,446.60 पर कारोबार कर रहा था.
सेक्टोरल प्रदर्शन: बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर में चमक
बाजार की शुरुआत से ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, ऑटोमोबाइल और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेज खरीदारी देखी गई. निफ्टी बैंक 492.90 अंक या 0.89% बढ़कर 55,925.70 पर पहुंचा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.43% और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.10% की तेजी के साथ क्रमशः 54,931.15 और 16,860.05 पर कारोबार कर रहे थे.
तकनीकी दृष्टिकोण: समर्थन और प्रतिरोध स्तर
विश्लेषकों के अनुसार, निफ्टी को 24,250 के स्तर पर मजबूत समर्थन मिल सकता है. ऊपरी स्तर पर 24,500 पहला प्रतिरोध होगा, उसके बाद 24,600 और 24,700 पर अगले अवरोध रहेंगे. चॉइस ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया ने कहा कि बैंक निफ्टी को 55,300 पर समर्थन और 55,600 पर शुरुआती प्रतिरोध दिख रहा है.
प्रमुख स्टॉक्स: इंडसइंड, बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, टाइटन, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इटरनल, मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड सबसे अधिक लाभ में रहे. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और एशियन पेंट्स में गिरावट देखी गई.
सेंसेक्स ने बनाए रखे मजबूत तकनीकी स्तर
पीएल कैपिटल ग्रुप की टेक्निकल रिसर्च प्रमुख वैशाली पारेख के अनुसार, सेंसेक्स ने 79,100 के 200 डीएमए स्तर को बनाए रखा है. साथ ही, बाजार में 61.8% रिट्रेसमेंट की ओर अच्छी रिकवरी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि 80,400 के ऊपर ब्रेकआउट से और मजबूती की संभावना बनेगी.
अंतरराष्ट्रीय संकेत: एशिया में मिश्रित रुझान, अमेरिका में मजबूती
एशियाई बाजारों में जकार्ता, सोल, हांगकांग और जापान में तेजी रही, जबकि चीन और बैंकॉक के बाजार लाल निशान पर रहे. अमेरिकी बाजारों में डाउ जोंस 0.28% चढ़कर 40,227.59 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.06% बढ़ा, जबकि नैस्डैक में हल्की गिरावट रही.
एफआईआई-डीआईआई का भरोसा बरकरार
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 28 अप्रैल को लगातार नौवें सत्र में 2,474.10 करोड़ रुपए की खरीदारी की. घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी उसी दिन 2,817.64 करोड़ रुपए का निवेश किया, जिससे बाजार में मजबूती को बल मिला.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।