मुंबई: मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय सेवा क्षेत्र में खरीदारी का उत्साह दिखा.सुबह लगभग 9:30 बजे सेंसेक्स 400.7 अंक या 0.51 प्रतिशत चढ़कर 79,613.28 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 88.65 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 24,128.00 के स्तर पर पहुंच गया.
बैंकिंग और मिडकैप शेयरों में दिखी मजबूती
निफ्टी बैंक 347.85 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,011.90 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 230.80 अंक या 0.43 प्रतिशत उछलकर 53,801.00 पर पहुंचा. हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 28.55 अंक या 0.17 प्रतिशत फिसलकर 16,518.65 पर आ गया.विश्लेषकों के अनुसार, गिफ्ट निफ्टी के रुझानों से बाजार में बढ़त का अनुमान पहले ही लग गया था, जो निफ्टी में लगभग 110 अंकों के गैप-अप की ओर इशारा कर रहे थे.
पिछले सत्र की गिरावट के बाद लौटी तेजी
शुक्रवार के अस्थिर सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 0.5 प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए थे. निफ्टी ने 24,350 के पास प्रतिरोध का सामना किया और फिर मुनाफावसूली के चलते 24,050 के स्तर पर 200 पीरियड एसएमए के निकट बंद हुआ. इससे बाजार के रुख में हल्का बदलाव दिखा, लेकिन समग्र प्रवृत्ति अब भी सकारात्मक बनी हुई है. पीएल कैपिटल ग्रुप की टेक्निकल रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा कि 23,800 का स्तर निकट अवधि में महत्वपूर्ण समर्थन बना हुआ है. यदि यह स्तर कायम रहता है तो निफ्टी आने वाले दिनों में आगे बढ़ सकता है. उन्होंने दिन के लिए समर्थन 23,800 और प्रतिरोध 24,300 के स्तर पर रहने की बात कही.
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, इटरनल, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलएंडटी प्रमुख बढ़त बनाने वाले शेयर रहे. वहीं एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट दर्ज की गई.
वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत
अमेरिकी बाजारों ने शुक्रवार को सकारात्मक रुख दिखाया. डाउ जोंस 0.05 प्रतिशत बढ़कर 40,113.50 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,525.21 पर और नैस्डैक 1.26 प्रतिशत उछलकर 17,382.94 पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में चीन को छोड़कर जकार्ता, बैंकॉक, सोल, हांगकांग और जापान के बाजारों में भी तेजी देखी गई.
एफआईआई और डीआईआई की स्थिति
संस्थागत निवेशकों के मोर्चे पर विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार आठवें सत्र में शुद्ध खरीदार रहे और 25 अप्रैल को 2,952.33 करोड़ रुपये का निवेश किया. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) ने तीन सत्रों की बिकवाली के बाद 3,539.85 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार में सकारात्मक योगदान दिया.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।