उदित वाणी, जमशेदपुर: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. लेकिन इस वर्ष सोने के दाम एक लाख रुपये के पार चले गए हैं, जिससे आम जनता के लिए सोना खरीदना कठिन हो गया है. अब सवाल यह है कि अक्षय तृतीया पर धन और समृद्धि के लिए क्या खरीदा जाए.
सोने के समान फल देती हैं ये पांच वस्तुएं
यदि आप इस अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं, तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है. कुछ विशेष वस्तुएं ऐसी हैं जिन्हें खरीदने से सोने के समान शुभ फल प्राप्त होता है. माना जाता है कि इन वस्तुओं को घर लाने से मां लक्ष्मी और कुबेर का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मिट्टी के बर्तन से बढ़ेगा सुख-संपत्ति
मिट्टी के बर्तन को पृथ्वी तत्व का प्रतीक माना जाता है. अक्षय तृतीया पर मिट्टी के बर्तन खरीदना धरती माता के सम्मान का प्रतीक है. इन बर्तनों में जल, चावल या गुड़ भरकर ब्राह्मणों या जरूरतमंदों को दान करना सात पीढ़ियों तक पुण्य फल प्रदान करता है. जीवन में स्थायित्व और सुख-समृद्धि के लिए यह परंपरा अत्यंत महत्वपूर्ण मानी गई है.
जौ लाने से बरसेगा विष्णु का आशीर्वाद
जौ को भगवान विष्णु का प्रिय अनाज माना जाता है. अक्षय तृतीया पर जौ लाकर उसे पूजा में अर्पित करना और घर में रखना धन, अन्न और सौभाग्य को आकर्षित करता है. इस दिन लाया गया जौ अक्षय धन का प्रतीक माना जाता है और यह जीवन में स्थायी समृद्धि लाता है.
अक्षय तृतीया पर रुई खरीदने का महत्व
रुई को शुद्धता और सात्विकता का प्रतीक माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, अक्षय तृतीया पर रुई लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में स्थायी समृद्धि का वास होता है. रुई से दीपक बनाकर पूजा में उपयोग करने से विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है. इसे तिजोरी या अनाज के भंडार में रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
सेंधा नमक से दूर होगी नकारात्मकता
सेंधा नमक को आयुर्वेद और वास्तु दोनों में पवित्र माना गया है. अक्षय तृतीया के दिन सेंधा नमक लाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह कर्ज और दुर्भाग्य को दूर कर आर्थिक स्थिरता प्रदान करता है.
कौड़ी से भर जाएगा खजाना
कौड़ी को महालक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. अक्षय तृतीया पर कौड़ी लाकर पूजा स्थान, तिजोरी या अनाज के डिब्बों में रखने से अन्न-धन की कभी कमी नहीं रहती. कौड़ी का घर में होना समृद्धि और धनवृद्धि का स्थायी स्रोत बनता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।