उदित वाणी, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के डिस्पेंसरी रोड स्थित प्रसिद्ध सुमित ज्वेलर्स के शोरूम में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. अज्ञात चोरों ने शोरूम से सोने के लॉकेट से भरा एक डिब्बा चुरा लिया. इस संबंध में सुमित ज्वेलर्स के मालिक सुमित कुमार जैन ने सोनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शनिवार को पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. शोरूम के अंदर भी लगे कैमरों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं, इलाके में बढ़ते अपराध को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का आरोप है कि चोरी और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और कई मामलों में पुलिस अब तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है.
स्थानीय निवासियों ने सोनारी थाना प्रभारी पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि किसी घटना की सूचना देने के लिए थाना प्रभारी को फोन किया जाता है, लेकिन वे कॉल रिसीव नहीं करते. इससे आम जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
फिलहाल पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस चोरी की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।